Advertisement

रोड नही तो वोट नही

चकेरी – जाजमऊ स्थित सरैय्या चौराहा पर करीब एक वर्ष पहले नाले की मरम्मत के लिए नमामि गंगे दवारा गड्ढा खोदा गया था। जिसके बाद से खुला गड्ढा छोड़ दिया जो वर्तमान समय में हादसे का सबब बना हुआ हैं। जिसको लेकर सरैयां की जनता ने आज एक बैनर सरैयां नाले पर लगा दिया जिसमें लिखा हुआ है कि रोड नही तो वोट नही आज जब जाजमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अखलास अहमद (सोनू) अपने व्यापारियों से मिलने पहुंचे तो उनसे व्यापारियों और वहाँ के लोगो की परेशानी देखी न गयी उन्होंने गड्ढा  मुक्त करने  नारा लगाया नमामि गंगे के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की और मीडिया कर्मियों से आवेदन भी किया के उनकी आवाज़ आला अधिकारियों तक पहुचे और सरैयां की जनता का निष्कारण हो।अखलास अहमद (सोनू)व इलाकाई लोगों ने बताया कि इस गड्डे में आयेदिन जानवर गिरकर चोटहिल हो जाते हैं। कई बार दो पहिया चालक भी इसी गड्डे में गिरकर चोटहिल हो चुके हैं। पिछले एक वर्ष से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जिसमे आयेदिन कोई ना कोई शिकार हो रहा हैं।

कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh