Advertisement

आर्य नगर विधानसभा ए0आई0एम0आई0एम प्रत्याशी का हुआ नामांकन रद्द

कानपुर, आर्यनगर विधानसभा ए0आई0एम0आई0एम प्रत्याशी दिलदार गाजी का हुआ नामांकन रद्द दिलदार गाजी ने रिटर्निंग ऑफिसर पर भेदभाव का लगाया आरोप एक प्रस्तावक की भाग संख्या गलत बता निरस्त किया नामांकन। दिलदार गाजी ने बताया कि नामांकन तिथि के बाद स्कूटनी के लिए जब मैं पहुंचा मुझसे बताया गया दस्तावेज में कमी हो जाने के कारण मेरा नामांकन रद्द किया जाता है एक सोची समझी साजिश के तहत ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन जो कि हैदराबाद से उभर कर पार्टी निकली है प्रशासन के आला अधिकारियों एवं अन्य प्रत्याशियों के गले से नहीं उतर रही हैं एक सोची समझी साजिश के तहत नामांकन रद्द किया गया है उच्च न्यायालय में जाकर गुहार लगाऊंगा मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है उच्च न्यायालय मेरे साथ इंसाफ करेगा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh