कानपुर में विधानसभा चुनाव में नामांकन कराने वाला एक ऐसा शख्स सामने आया जो बीस वर्ष पहले मर चुका था।
वही आज उसका नामांकन निरस्त कर दिया गया जिसके बाद युवक ने जमकर हंगामा किया।आप को बता दे ,कि संतोष कुमार बनारस के रहने वाले है ,और जनसंघ पार्टी से महराजपुर विधानसभा से नामांकन भी कराया लेकिन आज उनका नामांकन निरस्त कर दिया ।
जिसके बाद वह धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे।संतोष कुमार का कहना है,
कि सरकार द्वारा उन्हें बीस वर्ष पहले मृत घोषित किया गया था और उनकी जमीन तक हड़प ली गई ।
लेकिन अपनी आवाज उठाने के लिए संतोष दिल्ली के जंतर मंतर में धरना भी दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई वही उनकी पूरी जानकारी गूगल में भी पड़ी है ।
इस दौरान उनके ऊपर एक फ़िल्म भी बनाई गई , जिसका नाम कागज था लेकिन आज तक वह मैं जिंदा हु की तख्ती गले मे टांग कर न्याय की गुहार लगा रहे है वहीँ संतोष का कहना है। कल महोने नामांकन पत्र भी दाखिल किया लेकिन आज निरस्त कर दिया गया है।
राजू शर्मा
संवाददाता


















