झांसी सदर विधानसभा सीट के प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने आज भाजपा विधायक रवि शर्मा पर करारे प्रहार किए उन्होंने कहा के भाजपा का हर एक नेता सिर्फ झूठ बोलता है झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने भी स्मार्ट सिटी के नाम पर झांसी की जनता के साथ धोखा किया है सपने तो बहुत बड़े-बड़े दिखाएं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने कहा के प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार मोहिया कराया जाएगा साथ ही झांसी के विकास की एक ऐसी इबारत लिखी जाएगी जिसे लोग सदियों तक याद रखेंगे उन्होंने कहा की जनता का आशीर्वाद अगर मिला तो स्मार्ट सिटी क्या होती है यह हम बताएंगे किसी भी क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं छोड़ेंगे संपूर्ण झांसी में विकास चारों ओर नजर आएगा
रिपोर्टर:अरबाज़ दानिश/झांसी














