जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास भवन सभागार में 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों एवं प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक ली।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधियों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से सादर अपील करते हुए कहा कि माह नवंबर में आयोजित होने वाले चार विशेष अभियान का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि ऐसे युवक-युवतियों जो 01जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं या कर लिया है तो उनके फार्म 6 भरवाते हुए उन्हें मतदाता सूची में शामिल करें और पहचान पत्र निर्गत करें। उन्होंने कहा कि पारदर्शी,स्वस्थ व शांतिपूर्ण मतदान के लिए स्वच्छ व शुद् मतदाता सूची बनाया जाना अनिवार्य है, अतः आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि 01नवंबर 2021 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशित होगा दिनांक 01 से 30 नवंबर 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दल व मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि जनपद में निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान दिनांक 07, 13, 21 तथा 28 नवंबर 2021 को आयोजित हो रहे हैं, उसकी तैयारियां अभी से कर लें। क्षेत्र के बीएलओ सहित अन्य को जागरूक करें ताकि वह क्षेत्र भ्रमण के दौरान विशेष अतिथियों की जानकारी लोगों को दे सकें। उन्होंने कहा कि दिनांक 20 नवंबर 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कराया जाना है और फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली ओं का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी 2022 तक किया जाएगा।
रिपोर्टर अरबाज दानिश झांसी














