कानपुर में नई सड़क के नाम से जाने वाली सड़क का हाल बहुत ही खराब है ।राहगीरों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि मूलगंज चैराहे से यतीम खाने की ओर जाने वाली सड़क बुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। इसके साथ ही कई जगह पर टूटी पाइपलाइन कोड़ में खाज का काम कर रही है। इसके चलते स्कूटी और बाइक सवार लोग चुटहिल हो जाते है।वहीं इलाकाई लोगों ने बताया कि सफाईकर्मी घरो से कूड़ा उठाकर लाते हैं और इलाके में ही जमा कर देते हैं जिससे आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है इसके साथ ही वे लोगों को नुकसान भी पहुंचाते हैं।उन्होंने बताया कि नगर निगम अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की जाती है
पाइप लाइन टूटने से हो रहा जलभराव अधिकारी जान कर भी बने हैं अनजान


















