राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन व गंगा टास्क फोर्स 137 सीईटीएफ बी एन बटालियन कानपुर नगर एवं नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर की नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा घाटों कि स्वच्छता का चला अभियान।
कानपुर नगर के अटल घाट गंगा बैराज छठ पूजा महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशानुसार गंगा टास्क फोर्स 137 सीईटीएफ बी एन बटालियन कानपुर नगर एवं नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर की नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय 30 व 31 अक्टूबर को छठ पूजन पर शुरू से लेकर पूजन के समापन के पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 340 किलो कूड़े एवं पूजन सामग्रियों का उठान व निष्पादन अटल घाट और नानाराव घाट में किया गया। जिसमें बटालियन के जवानों ने नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे स्पेरहेड सदस्यों व अन्य जनमानस की मदद से घाट की संपूर्ण साफ सफाई का ध्यान रखते हुए, पूजन के दौरान आए हुए श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को कई प्रकार के तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। वही टीम नमामि गंगे ने गंगा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने के लिए आम जनमानस की सहभागिता पर चर्चा की व लोगों के बीच जाकर सभी को गंगा मैया गंगा घाटों को गंदा न करने की अपील की। वही अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जल को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाते हुए आम जनमानस को जागरूक किया।
इस मौके पर गंगा टास्क फोर्स 137 बटालियन कानपुर नगर के लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत सेठ,सूबेदार समरजीत सिंह,हवलदार, जवान दुर्गेश सिंह मोहन वरणकर अन्य 30 जवान एवं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी श्री शशांक शुक्ला नेहरू युवा केंद्र स्पेरहेड सदस्यों के साथ मौजूद रहे।
गंगा टास्क फोर्स के कर्नल वैद्य के निर्देशन में गंगा की साफ सफाई पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर गंगा स्वच्छता जागरूकता,पौधरोपण,घाट स्वच्छता आदि कार्य निरंतर रूप से चलाया जा रहा हैं एवं गंगा के किनारे वृहत रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम विगत 4 वर्षों से चलाया किया जा रहा। वहीं श्रद्धालुओं में तुलसी का पौधा ग्रहण कर अपनी खुशी का इजहार किया और इसके लिए गंगा टक्स फोर्स 137बटालियन कानपुर नगर का धन्यवाद किया।
अजीत कुमार की रिपोर्ट


















