कानपुर श्रीमद्भागवत गीता जयंती समिति अब जन जन तक गीता का संदेश पहुंचाएगी। गीता में हर समस्या का हल है। युवा छात्रों को इससे जुड़ने की आवश्यकता ज्यादा है गीता सभी के लिए है जिस में हर धर्म, जाति संगठन को जुड़ना चाहिए। ये जानकारी की तरफ से श्री भागवत गीता जयंती समिति की तरफ से प्रेस कॉन्फेस दी गई। संयोजक उमेश पालीवाल ने बताया की गीताको जन जन तक पहुंचाने के लिए 3 नवंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 151 किलोमीटर की मानव श्रंखला बनाई जाएगी जिसमें हम मुस्लिम समाज को भी जोड़ने इसके अलावा मोतीझील में गीता का पाठ करने 1 लाख लोग शामिल होंगे आमजन तक गीता का संदेश पहुंचे इसके लिए सरल भाषा मे गीता को छपवाकर वितरित करेंगे प्रेस कॉन्फेंस में एमबीटीयू के रजिस्ट्रार नीरज सिंह, संजीव पाठक,कृष्ण कुमार दुबे, शेषनारायण त्रिवेदी, मनोज सेंगर, राजीव महाना आदि लोग मौजूद रहे।
जन जन तक पहुंचायगे श्रीमद्भागवत गीता का सन्देश


















