Advertisement

ऑपरेशन कायाकल्प एवं मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तरीय तकनीकी दो दिवसीय (01.11.2022 व 02.11.2022) प्रशिक्षण आज दिनांक 1 नवंबर 2022 को समग्र शिक्षा एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में जनपद कानपुर नगर में आयोजित किया गया|
गोष्ठी का उद्घाटन जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी. के द्वारा किया गया | कानपुर मंडल के 6 जनपदों के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, प्रवक्ता डायट, एवं प्रत्येक विकासखंड के एक-एक ए.आर.पी. द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है| जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा विद्यालयों में child friendly अवस्थापना सुविधाओं को स्थापित करने एवं नो BALA पेंटिंग का प्रयोग पर विशेष बल दिया गया | इस कार्यशाला का उद्देश्य मुख्य रूप से ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प फेस 2.0 के प्राथमिकताएं मानकों को पूरा कराना व उनकी गुणवत्ता के तकनीकी पहलुओं पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करना है| प्रशिक्षण में यूनिसेफ से श्री कुमार विक्रम, जल एवम स्वच्छता अधिकारी, लखनऊ ,श्री विकास सिंह, श्री अब्दुल अहमद जांबाज, श्री कमलेश पांडे, शशि उप्रेती व सोनल राठौर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा |
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सुरजीत कुमार सिंह बीएसए कानपुर नगर, श्री कमल किशोर डीपीआरओ, सुश्री रिद्धि पांडे बीएसए कानपुर देहात, श्री शैलेश जी बीएसए, श्री प्रवीण कुमार बीएसए औरैया, श्री प्रवीण पांडे डीसी, अनिरुद्ध सिंह डीसी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं एआरपी अन्य विभागों के विशेषज्ञों की उपस्थिति रही|

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh