Advertisement

दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्यानपुर की मासिक धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने की मुहिम

दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्यानपुर के छात्र- छात्राओं ने कानपुर शहर में मासिक धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने की मुहिम छेड़ी है। स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने इस जागरूकता अभियान के लिए बढ़ चढ़ कर अनुदान किया।
जागरूकता अभियान का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना निगम द्वारा खेड़ी गाँव की महिलाओं और लड़कियों के बीच मासिक धर्म के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया।

विद्यालय के द्वारा कार्यक्रम के पश्चात गाँव में सैनिटरी नैपकिन का निशुल्क वितरण भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना निगम ने महिलाओं से बात की तथा उन्हें कपड़ा छोड़ कर पैड इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 12 की छात्रा पावनी गुप्ता ने महिलाओं को मासिक धर्म पर खुलकर बात करने की महत्ता समझाई। इस मौके पर पल्लाक्षी, अर्जुन, निशिता, आर्यमन, पार्थ, ध्रुव, समर्थ, श्रीया, आकृति इत्यादि भी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh