Advertisement

मेडिकल के बाद नूरी शौकत समेत तीनो आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले में आरोपी सपा नेत्री नूरी शौकत फिलहाल न्यायालय में पेश हो चुकी हैं,,,, सुनवाई में कुछ समय बाकी होने के बीच उनके अधिवक्ता नरेश चंद त्रिपाठी ने कहा कि जो आरोप नूरी शौकत पर लगाए जा रहे हैं,,, वह सभी बेबुनियाद है,,, इरफान सोलंकी एक लोकप्रिय विधायक हैं,,, जिनको लगभग 80000 लोगों ने वोट देकर जिताया है,,, नूरी शौकत भी उनमें से एक है,,, प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से यह कार्यवाही की गई है,,,वही आरोपियों के वकील ने हवाई यात्रा पर बोले कि अगर फर्जी नाम से हवाई सफर किया गया है तो इसका मतलब की इंटरपोल और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से फेल हो गई है,,आज अगर न्यायालय से राहत नहीं मिलती है तो कल जिला जज के यहां जमानत अर्जी लगाई जाएगी-

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh