स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अब नगर निगम शहर की तस्वीर बदलने जा रहा है….कानपुर महानगर में छोटे-छोटे 258 कूड़ाघर है…जिसको हटाकर उस जगह का सुंदरीकरण किया जाएगा….सरकार की इस योजना को लेकर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम में बैठक कर इस पर रणनीति बनाई….कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया की मुख्यमंत्री की मंशा है कि जितने भी छोटे कूड़ाघर है….उसको हटाकर वंहा पर सुंदरीकरण किया जाए….उनका कहना था कि कूड़ाघर को हटाकर वंहा पर पेंटिंग करके गमले रखे जाएंगे….कूड़ाघरों को सेल्फी पॉइंट बनाया जाएगा जिससे लोग वंहा पर आकर उसको देखे….उनका कहना था की शहर में 258 कूड़ाघर है….इसलिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी…लेकिन पूरी कोशिश रहेगी कि सभी कूड़ाघरों को जल्द से जल्द हटा दिया जाए…महापौर प्रमिला पांडेय का कहना था की सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी….उनका कहना था की जब छोटे कूड़ाघर हट जाएंगे, तब कानपुर शहर सुंदर और स्वच्छ लगेगा।
.कानपुर महानगर में छोटे-छोटे 258 कूड़ाघर को हटाकर उस जगह का सुंदरीकरण किया जाएगा.


















