Advertisement

त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव स्पर्धा आयोजित

कानपुर, मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल किदवई नगर एवं कोयला नगर का वार्षिकोत्सव स्पर्धा यूनिट 2 कोयला नगर प्रांगण में उत्साह के साथ मनाया गया समारोह का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता तथा पीटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया जिसमें पफिंस किंडरगार्टन कक्षा प्राइमरी विंग कक्षा 1 से 5 के नौनिहालों ने बड़े ही जोश के साथ भाग लिया।वार्षिकोत्सव गेस्ट ऑफ ऑनर रे जितेंद्र सिंह जनरल सेक्रेटरी यूपी पास्टर एसोसिएशन एवं मुख्य अतिथि डॉ पंकज गुलाटी की उपस्थिति एवं निरीक्षण में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्या डॉ बीना साइलस चेयरमैन यशराज साइलस उपप्रधानाचार्या श्रीमती दीक्षा साइलस प्रधानाचार्या श्रीमती जेसी जॉन तथा अभिभावक गण शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने अपना अमूल्य समय देकर वार्षिकोत्सव को सफल बनाया। चारों सदनों के विद्यार्थियों तथा एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया विद्यालय के हेड बॉय तथा स्पोर्ट्स कैप्टन ने शपथ ग्रहण किया एवं मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पर्धा 2022 की उद्घोषणा की। गेस्ट ऑफ ऑनर के द्वारा सारगर्भित भाषण के उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड डिस्प्ले कर समूह गान गाया अरबियन नाइट्स जुलूस रिदमिक मास पी टी डेक्ड डेक्सट्रान डाइस लूडो डांस हैट ऑफ टू ब्लूमिन हैट्स जैजी स्पार्कलर्स म्यूस विद ऑफ योगा फन रेसेस का शलाघनीय प्रदर्शन कर नौनिहालों ने तालियां बटोरी मुख्य अतिथि डॉ पंकज गुलाटी एवं प्रधानाचार्या डॉ वीना साइलस ने आईएससी के मेधावी विद्यार्थियों को अवार्ड दिया एवं छात्रवृत्ति प्रदान की कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh