कानपुर, स्वतन्त्रता सेनानी एवं समाजवादी चिन्तक रहे स्व० दादा देवी दत्त अग्निहोत्रो की स्मृति में एक विचार गोष्ठी एवं स्मारिका विमोचन का कार्यक्रम रखा गया। विचार गोष्ठी का विषय ” मौजूदा लोकतन्त्र एवं समाजवादी सोच” पर स्मारिका का विमोचन पूर्व सांसद कामरेड सुभासिनी अली, पूर्व विधायक गणेश दीक्षित पूर्व विधायक शिव कुमार बेरिया, शंकर दत्त मिश्रा, कुलदीप सक्सेना, कमल सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए किया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने वर्तमान समय में लोकतन्त्र की महत्वता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी विचारधारा की अभियक्ति की जरुरत पर बल दिया
कार्यक्रम का आयोजन बार एसोसियेशन हाल कानपुर मे किया गया तथा कार्यकर्म का अध्यक्षता बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने की तथा कार्यक्षम मे प्रमुख रूप से डा० कैलाश नाथ त्रिपाठी, (ऐड.) के0 के0 त्रिपाठी प्रशांत बाजपेयी, जगदम्बा भाई, वृन्दा भाई, सन्तोष द्विवेदी, सोमेन्द्र शर्मा, चन्द्र प्रकाश चन्दर, देव कबीर ” नासिरुदीन (ऐड.), सुरेश यादव, पवन तिवारी, दिनेशक शुक्ला, शुश्री रमा गुप्ता, डी० एन० मालवीय, हर प्रकाश अग्निहोत्री, सुरेन्द्र बाजपेयी, ज्ञानेंद्र बाजपेयी, आलोक अग्निहोत्री, कमल जैसवाल, कामरेड सुर्जी राम कुमार, बैकुन्ठ यादव, राम किसान अवस्थी, ज्ञान प्रकाश तिवारी, अतुल कटियार आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन प्रताप साहनी ने किया।
स्व० दादा देवी दत्त अग्निहोत्रो की स्मृति में एक विचार गोष्ठी का आयोजन


















