Advertisement

“केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान”आगरा व NSIC के तत्वावधान में,जी के आर ए प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ,समापन।

भारत सरकार की संस्था ‘केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान’ आगरा एवं एन एस आई सी के तत्वाधान में जालौन में संचालित किए जा रहे, जी के आर ए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह बड़े व्यस्थित ढंग से किया गया ,इस मौके पर 18 छात्र उपस्थित रहे यह कार्यक्रम भारत सरकार की संस्था सीएफटीआई द्वारा गरीब एससी एसटी छात्रों के लिए चलाया गया। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों से कार्यक्रम प्रशिक्षण के दौरान मौखिक प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रोडक्ट बनाया एवं सिखाया गया इसमें छात्रों ने हस्त निर्मित लेडीज और जेंट्स सेंडल तथा जूतों का निर्माण प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा स्वयं किया उन्हें इस योजना में टी-शर्ट, स्टडी किट, तथा बनाए हुए प्रोडक्ट को दिए जाने का प्रावधान था। इस कार्यक्रम में छात्रों को स्वावलंबी बनने के उपाय भी बताए गए तथा उन्हें सरकार की सहायता का मार्ग भी केंद्र द्वारा बताया गया ,यह कार्यक्रम 50 दिनों तक संचालित किया गया ,जिसकी गुणवत्ता को एन एस आइ सी द्वारा समय-समय पर जांच की गई ,इस प्रकार का कार्यक्रम 8 जिलों में संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर ट्रेनर राघवेंद्र कुमार एवं विनीत प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh