कानपुर नगर। श्री साईं सेवा संस्थान गणेश पार्क गांधीनगर में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्री साईं बाबा के 14 प्रकार के स्नान 14 बार आरती एवं 14 प्रकार के भोग एवं 56 प्रकार के भोग के साथ महा भोग कार्यक्रम संपन्न हुआ। सबसे पहले साईं बाबा को स्नान कराया गया तत्पश्चात श्रृंगार एवं भजन कीर्तन के साथ बाबा की आरती उतारी गई। साईं भक्तों द्वारा बाबा को सुंदर सुंदर भजनों के द्वारा रिझाया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर यह कार्यक्रम व्यवस्थापक महेंद्र नाथ शुक्ला दद्दा के द्वारा कराया जा रहा है, निरंतर 5 वर्षों से गरीब व असहाय लोगों के लिए निशुल्क भोजन, दवाई एवम चिकित्सा भी मिल रही है। इस बार भी बड़े ही धूमधाम के साथ हजारों की संख्या में भक्तगण आए और साईं बाबा का भजन कीर्तन करवाकर के साथ में प्रसाद भी ग्रहण किया।
वहीं विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता है एवं विगत 5 साल से अन्न सेवा नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए भंडारे का कार्यक्रम चल रहा है। सुबह 8:00 बजे से ही भक्तों ने आकर पूजन करना शुरू कर दिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेंद्र शुक्ला, राजेंद्र नाथ शुक्ला, आचार्य गंगा शरण दीक्षित,आचार्य नंद किशोर, आचार्य विनोद अग्निहोत्री, अरुण जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
श्री साईं सेवा संस्थान गणेश पार्क गांधीनगर में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्री साईं बाबा के 14 प्रकार के स्नान 14 बार आरती एवं 14 प्रकार के भोग एवं 56 प्रकार के भोग के साथ महा भोग कार्यक्रम संपन्न हुआ।


















