कानपुर
कानपुर सीसामऊ थाना क्षेत्र के लेनिन पार्क स्थित शाम्भवी अपार्टमेंट में रहने वाले 56 वर्षीय चंद्र कुमार राजभर नाम व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गयी…वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया….वहीं घटनास्थल पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया….आनन फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी….मौके पर एसीपी समेत पहुँची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक जांच टीम को बुला लिया….जिसने घटना स्थल से कई साक्ष्य भी जुटाए है….जानकारी के मुताबिक मृतक प्राइवेट नौकरी करता था…लेकिन कोरोना काल के समय उसकी नौकरी छूट गयी थी…तभी से वह हतास और परेशान रहने लगा था। इस दौरान वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था….न तो उसके पास बच्चों को पढ़ाने के पैसे से और वह घर का किराया भरने में भी असमर्थ था…ऐसे में ये कयास लगाये जा रहे हैं कि इसी मानसिक तनाव के चलते उसने ये कदम उठाया होगा…पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम इस घटना को हादसे और आत्महत्या दोनो ही नजरिये जांच रही है….फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गयी है


















