सेंट थॉमस चर्च किदवई नगर में सेंट थॉमस जी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया आज शहर के सभी चर्चों के फादर सिस्टर समेत ईसाई समाज के लोगों ने भाग लेकर उनकी स्तुति आराधना की । कार्यक्रम में विशेष रूप से इलाहाबाद धर्मप्रांत के आदरणीय महामहिम बिशप स्वामी लुईस मस्कारेनहस जी का कानपुर में प्रथम आगमन के मौके पर कलसिया ने भव्य स्वागत किया इसी सुंदर मौके पर नेहा मैकॉटेज ने फादर राजेश साइमन जी का स्वागत किया जो सेंट फ्रांसिस जेवियर से विदा होकर सेंट थॉमस चर्च में चर्च की जिम्मेदारी के लिए नियुक्त किए गए तथा सिसिलिया डायना डिसूजा जी ने सेंट थॉमस के पैरिस पृष्ठ फादर विलफ्रेड डिसूजा जी की विदाई के मौके पर बताया कि फादर जी ने सच्चे दिल से जो प्रभु येशु के प्रति कार्य करने की प्रेरणा ली थी उन्होंने उसी धर्म को अपनाते हुए सब की भलाई के लिए हमेशा कार्य किया स्वामी जी ने फादर विलफ्रेड डिसूजा एवं फादर मेल्विन डिसूजा जी के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन किया तथा स्वामी जी ने बताया आज का दिन हमारे लिए बड़ा ही विशेष एवं पावन होता है क्योंकि प्रभु यीशु के 12 शिष्यों में सेंट थॉमस जी का भी नाम था। सेंट थॉमस चर्च के फादर विलफ्रेड डिसूजा जी ने बताया कि जब प्रभु येशु मर कर फिर से जीवित हुए और शिष्यों को दिखाई दिए तब सभी शिष्यों ने सेंट थॉमस जी को उनके बारे में बताया कि प्रभु यीशु जिंदा हो गए हैं तब सेंट थॉमस जी ने कहा जब तक मैं उनके हाथों और पैरों में किलों के निशान ना देख लूं मुझे विश्वास नहीं होगा तब प्रभु येशु ने सेंट थॉमस को दर्शन देकर अपने हाथ पाओं दिखाएं तब से उनका जीवन बदल गया और वह प्रभु यीशु के बारे में पूरी दुनिया को बताने लगे अंत में इस सुंदर मौके पर सेंट थॉमस स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मेल्विन डिसूजा जी ने बताया आज का दिन पूरे विश्व में बड़ी ही सुंदर तरीके से मनाया जाता है लोगों के लिए अच्छे कार्य किए जाते हैं ताकि इंसानियत लोगों के बीच में बनी रहे और पूरी दुनिया सेंट थॉमस जी के संकल्प को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलते रहे चर्च के मेंबर मनोज मैकार्टिस ने बताया कि आज का प्रोग्राम बहुत ही सुंदर तरीके से चालू हुआ श्रद्धालु जुलूस की शक्ल में चर्च के अंदर पहुंचे सभी ने संत के चित्र की आरती उतारी महिलाओं ने बच्चों ने डांस कर अपनी भक्ति उनके सामने प्रस्तुत की अंत में फादर विलफ्रेड डिसूजा जी ने अपने मुख्य अतिथि बिशप स्वामी जी को तथा मौजूद सभी सिस्टर फादर एवं चर्च के मेंबरों को आज के दिन के लिए बधाई दी इस सुंदर मौके पर- फादर राजेश साइमन , फादर दीपक ओसवाल डिसूजा, फादर के के एंथोनी, फादर वॉल्टर , सिस्टर सोनिया , सिस्टर प्रभा, सिस्टर रंजना, मरियम मैकाटिस, लेंसी डिसूजा, बीनू जैकब, शिसिलिया डायना डिसूजा, एनीमा, आशा तिर्की ,प्रभा ,पुष्पा स्मृति, एलन डिसूजा ,विरोनिका डिसूजा, मैथ्यू जोसेफ , संजय लाल , राजेश तिग्गा ,विंसेंट बर्नार्ड, संजय सिंह, आदि मौजूद थे
बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया महान संत संत थॉमस जी का पर्व


















