कानपुर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के जनता के प्रति संघर्षो एवं पार्टी की नीतियों एवं नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में पूर्व सांसद व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व पूर्व मंत्री नसीममुद्दीन सिद्दिकी व प्रदेश प्रभारी दिनेश सिंह की मौजूदगी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सपा शैलेंद्र राजेश गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि शैलेंद्र राजेश गुप्ता की लग्न एवं सेवा भाव के कार्यों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने जनमानस की सेवा करने के लिए सदस्यता ग्रहण कराई है। आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि शैलेंद्र राजेश गुप्ता आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की नीतियों से परिचित होते हुए आम जनमानस के लिए बढ़-चढ़कर समाज सेवा के कार्य करेंगे और भविष्य में राजनीति के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस बात की खबर जब अन्य समर्थकों को हुई तो उनमें भी खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने एक स्वर से भरोसा दिलाया है कि वह आगे भी श्री गुप्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई देंगे।



















