Advertisement

सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज के बच्चों ने स्वागत समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया

प्रतापगढ़ के सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में एक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें इलाहाबाद धर्म प्रांत के कलीसिया के प्रिय महामहिम बिशप लुईस मैस्करेनहास जी के महामहिम बिशप बनने के उपरांत प्रथम प्रतापगढ़ के आगमन के सुंदर मौके पर किया। स्वागत समारोह के सुंदर मौके पर सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर आनंद के वी जॉन मुख्य अतिथि कार्यक्रम में बच्चों के साथ पूरे कार्यक्रम में रहे। कार्यक्रम में इलाहाबाद धर्म प्रांत के कलीसिया के प्रिय महामहिम बिशप लुईस मैस्करेनहास जी ने प्रार्थना के साथ शुभकामनाएं प्रदान करते हैं अपने भाषण में सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज के बच्चों को आशीर्वाद दिया उन्हें अपने जीवन में मेहनत और तरक्की करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने मजाक-2 में ही बच्चों को सुशिक्षित होने व जीवन में तरक्की करने की बारे में सुझाव दिए। कॉलेज के बच्चों ने कुछ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी ही प्रस्तुत किए जो काबिले तारीफ है आगे स्वामी जी ने सभी टीचरों को प्रधानाचार्य को बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की और बताइए कि मेहनत से कभी भी पीछे मत रहिए मुझे भी हर जगह कार्य करने का मौका मिला और मैंने दिल से उसको पूरा किया इसलिए शायद प्रभु ने मुझे यह जिम्मेदारी और दी है कि मैं कलीसिया की और सभी कलीसिया के लोगों की मदद में हमेशा आगे रह सकूं आज के इस सुंदर मौके पर सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर आनंद के वी जॉन जी ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही सुंदर और विशेष है कि हमारे पूजनीय
बिशप स्वामी हमारे कॉलेज में हमारे बच्चों के साथ सुंदर कार्यक्रम में मौजूद रहे आपने लोगों की सेवा करते हुए अपना संपूर्ण समय कलीसिया के लोगों को दिया इसलिए प्रभु येशु ने उनको और जिम्मेदारियों के साथ एक नया अध्याय प्रदान किया ताकि वह लोगों की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन इसी तरह व्यतीत करते रहें आज के सुंदर मौके पर सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के सभी टीचर बच्चे स्टाफ ने अपना संपूर्ण योगदान उनके स्वागत समारोह में प्रस्तुत किया इसलिए मैं पूरे स्टाफ टीचर्स बच्चों सभी को धन्यवाद प्रदान करता हूं इसी के साथ सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज के हाईस्कूल और इंटर के विजेता जिन्होंने पूरे शहर में अपने स्कूल को पांचवें पायदान पर शिक्षा के मापदंड पर लाकर खड़ा कर दिया उनको महामहिम बिशप लुईस मैस्करेनहास जी द्वारा सम्मान प्रदान कराया गया तथा स्कूल के प्रति कार्य करने में सबसे आगे टीचरों को और उनके योगदान के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कराया गया कार्यक्रम का संचालन जॉन कुजुर जीने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh