घाटमपुर कानपुर ब्रेकिंग
करंट की चपेट में आए युवक की मौत के मामले में परिजन ग्रामीणों के साथ शव लेकर पहुंचे एक्ससीएन ऑफिस शव रखकर बैठे धरने पर
खाना खा कर सोने जाते समय बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट में आया था युवक
शव रखकर परिजन करते रहे बिजली विभाग के जिम्मेदारों का घंटो इंतजार
दो घण्टे बाद पहुंचे बिजली विभाग के जिम्मेदार एक्ससीएन अपने ऑफिस
परिजनों को समझा बुझा कर कराया शांत
मुवावजे की मांग पर अड़े परिजनों को मुवावजा देने की कही बात
सहमति के बाद परिजनों ने हटाया शव
पुलिस ने शव का पंचानामा भरकर भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा गांव का रहने वाला था मृतक सुघर सिंह
मौके पर मौजूद रहा दो थानों का पुलिस बल
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र एक्ससीएन ऑफिस के बाहर हुआ परिजनों का ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन


















