इनर व्हील संसार की सबसे बड़ी महिला अंर्तराष्ट्रीय संस्था है आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को के०डी० पैलेस, मैकरार्बटगंज सभागार में इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर मेन का पद ग्रहण समारोह आयोजित हुआ गत अध्यक्ष स्वाती कपूर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सविता श्रीवास्तव को लेपिल पिन पहनाकर पदभार सौंपा नवनिर्वाचित कमेटी ने भी शपथ ग्रहण की। सहयोगी क्लब एंजेल अध्यक्षा कविता ने कुसुम अग्रवाल तथा क्लब जोश की अध्यक्षा ज्योति जैन ने भी वर्ष 2023-24 के लिए पद भार ग्रहण किया। मुख्य अतिथि Distt. 311 की डि. चेयरमैन संध्या गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी मनीषा बाजपेई तथा आरती मेहरोत्रा ने सभा को सम्बोधित किया इनर – व्हील के वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्याएं तथा गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे। संस्था ने एक जरूरतमंद व्यक्ति को व्हील चेयर दी। नई सदस्याओं ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर संस्था Think – Team की ओर से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसके आयोजक नमन दीक्षित थे। नाटक के द्वारा save the Planet earth का संदेश दिया गया मुख्यरूप से स्वाती कपूर, सविता श्रीवास्तव, संगीता माहेश्वरी, ललिता जैन, अंजू गर्ग, अल्का मेहरोत्रा, अमिता मेहरोत्रा, बसंती, रागिनी, बिंदू, नीलम, शानू, शालिनी खन्ना, शोभा अग्निहोनी तथा ऊषा झुनझुनवाला उपस्थित थे।
इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर मेन का पद ग्रहण समारोह आयोजित हुआ


















