कानपुर
प्रख्यात इतिहासकार बाबा साहब पुरंदरे द्वारा लिखित राष्ट्रीय महानायक छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित विश्व के सबसे बड़े महानाट्य जाणता राजा का मंचन कानपुर में एक बार फिर से होने जा रहा है…जाणता राजा महानाट्य आयोजन समिति ने कार्यक्रम की जानकारी के लिए प्रेस मीट का आयोजन किया….आयोजन समिति की संयोजक नीतू सिंह ने बताया कि कानपुर में इसका आयोजन एक से 7 अक्टूबर तक किया जाएगा….उन्होंने बताया की समाज में राष्ट्रीय भावना जाग्रत होती रहे…..अपने देश के प्रति जो शिवाजी ने काम किया….माता जीजाबाई का जो आदर्श है….उसको इस महानाट्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा


















