अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कानपुर नगर मे समस्त अंबेडकर वादी संगठनो के तत्वावधान में रामभर्दाचार्य के द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों पर जातिसूचक टिप्पणी करने के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मा राष्ट्रपति मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया तथा उसको गिरफ्तार करने की मांग की गई….इस मौके पर बबली गौतम अध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ उम्र ने बताया कि ऐसे भ्रष्ट बाबाओ को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए जिनको बोलने की तमीज नही है….हमारे बहुजन समाज का अपमान करना अब बर्दाश्त नही किया जायेगा ,बहुजन समाज की बेटिया सावित्रीबाई फुले,रमाबाई को अगर अपना आदर्श मानती हैं….इसका मतलब ये नही कि हम लोग जागरूक नही है…..अगर हमारे समाज पर इसी प्रकार अभद्र टिप्पणी होती रही तो हम अपना आदर्श फूलन देवी को भी बना सकते है


















