कानपुर जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने किंग्सटन रिसॉर्ट कैंट कानपुर में अपने मुख्य अतिथि गणमन्य सदस्यों व अधिकारियों की उपस्थिति में 42 वां शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल कनोदिया पूर्व अध्यक्ष मर्चेंट चैम्बर उत्तर प्रदेश,सम्मानित अतिथि मनोज गुप्ता चेयरमैन एमकेयू ग्रुप व जेसी कपिल अग्रवाल इंस्टॉलिंग ऑफिसर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।42 वर्षों से समाज के उत्थान एवं समाज सेवा के कार्यों में जो योगदान दिया गया है उसके बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया।सेवा वन निर्बल समाज की उन्नति व असहायो की सहायता करना है।हम सभी लोग तन,मन,धन से समर्पित हैं।समाज के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करने के लिए
उन्होंने सभी सदस्यों को प्रेरणा दी वह सभी को इस हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित किया वह अपने अनुभव को अवगत कराया।2024 के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई जेसी कपिल अग्रवाल ने सभी सदस्यों व अधिकारियों को शपथ कराई।इस शपथ पत्र ग्रहण समारोह में निम्न सदस्यों को निर्वाचित किया गया कार्यक्रम में संस्था द्वारा राष्ट्रगान का विमोचन कर गया जिसमें कानपुर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों को प्रदर्शित कराया गया सेन सिद्धार्थ गुप्ता (आई.पी.पी.) सेन विकास झाझरिया (अध्यक्ष) जे.सी. नीतीश शुक्ला (सचिव) एवं जे.सी. सुरुचि अग्रवाल (महिला-अध्यक्ष)।कार्यक्रम के अंत में जे.सी. नीतीश शुक्ला (सचिव 2024) में सभी को आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।इस अवसर पर जे.सी.आई. के सभी पूर्व पदाधिकारी व शहर के प्रमुख गण मन नागरिक व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।जे.सी.आई. कानपुर इंडस्ट्रियल का कानपुर के प्रति अपनी समर्पण भावना के प्रति पूर्व में किए गए संकल्प कार्य को भी दिखाए गए।कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जेसी राहुल अग्रवाल,जेसी रोचक रोहतगी,जेसी पुरुषोत्तम कुमार बंसल,जेसी सिद्धार्थ गुप्ता,जेसी रिचा झाझरिया,जेसी आशीष अग्रवाल,जेसी नेहा गर्ग,जेसी भावुक गोयल,जेसी धीरज भाटिया,जेसी प्रेरणा बंसल,जेसी प्रखर जैन,जेसी करन सेठ आदि मौजूद रहे।
जे.सी.आई. कानपुर इंडस्ट्रियल का 42 वा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ


















