कानपुर : गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे युवा मतदाताओं को संबोधित किया। देश के लगभग 5800 जगहों पर जनसमूह के साथ इस सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से देखा गया।
भारतीय जनता पार्टी, कानपुर दक्षिण द्वारा किदवई नगर के महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में इस सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से देखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमें कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहाँ उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित नवमतदाताओं और स्थानीय जनसमूह को संबोधित किया।
सांसद पचौरी ने अपने उद्बोधन में देश के युवाओं को भारत के भाग्य का निर्णायक बताया। इसके साथ ही साथ, उन्होंने पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं से पीएम मोदी के भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी अपील की।
सत्यदेव पचौरी ने कहा: “पूरी दुनिया में भारत ऐसा देश है जहां युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। वह ही भारत के भाग्य का निर्णय करेंगे। अगले 25 साल उनके लिए और देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसीलिए, अब युवाओं को ही यह तय करना है कि वह अगले 25 सालों में भारत को कैसा बनाना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा है, उसके लिए जरूरी है कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें। पिछले लगभग 10 सालों में भारत ने जिस गति से विकास किया है, उसका लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। इसीलिए, मैं सभी नवमतदाताओं और सभी लोगों से अपील करता हूँ कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दें और भारत के भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। आपका एक वोट मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, विद्यालय की प्राचार्य मंजू चौधरी, प्रबोध मिश्रा, आयोजक अर्पित सिंह राठौर, शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे।



















