75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर जी ने अपने कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में सहकर्मियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के संग आज सुबह झंडा रोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
कानपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित 75 वे गणतंत्र दिवस में झंडा रोहण के बाद सविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। साथ ही कलेक्ट्रेट में अच्छे काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी आगंतुकों से पिछले गणतंत्र दिवस से आज के गणतंत्र दिवस के बीच किये हुए अपने सभी कार्यों का अवलोकन करने और अगले गणतंत्र दिवस तक छोटे छोटे लक्ष्य बना कर नए कार्यों को कार्यान्वित करने का निर्देश भी दिया । उन्होंने खास तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर और अपने आस पास की जगहों को साफ सुथरा रखने पर भी जोर दिया । स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद दिलाते हुए उन्होंने बताया कि कानपुर हमेशा से ही स्वन्त्रता संग्राम के लिए विशेष रूप से जाना जाता है । उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का माल्यार्पण करके उनका सम्मान किया ।
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर जी ने अपने कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में झंडा रोहण कर तिरंगे को सलामी दी


















