कोआपरेटिव इस्टेट के प्रशासनिक भवन में झण्डारोहण चेयरमैन श्री विजय कपूर व मुख्य अतिथि माननीय अपर श्रमायुक्त श्रीमती सौम्या पाण्डेय जी के कर-कमलों से हुआ।
इससे पूर्व संस्था द्वारा संचालित ‘कोपेस्टेट शिक्षा सदन जू.हा. स्कूल’, जिसमें श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा, कापी-किताबें, ड्रेस आदि उपलब्ध करायी जाती है, में माननीय अपर श्रमायुक्त श्रीमती सौम्या पाण्डेय जी ने चेयरमैन श्री विजय कपूर के साथ ध्वजारोहण किया और शिक्षारत छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
कोआपरेटिव इस्टेट प्रांगण में चेयरमैन श्री विजय कपूर एवं वरिष्ठ उद्यमियों ने सर्वप्रथम अपर श्रमायुक्त श्रीमती सौम्या पाण्डेय जी का अंगवस्त्र पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ व पौधा देकर स्वागत व अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि श्रीमती सौम्या पाण्डेय ने ध्वजारोहण के उपरान्त, परिसर में स्थापित ‘औषधि वाटिका’ में बृक्षारोपण किया। देश की आन-बान-शान तिरंगे के फहराने, राष्ट्र-गान गाये जाने व उद्यमियों द्वारा लगाये गये नारों से सारा माहौल देशभक्तिपूर्ण हो गया।
चेयरमैन श्री विजय कपूर ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त उद्यमियों को एकजुट होकर अपने उद्योगों में उत्पादन बढ़ाने एवं देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सर्वदा प्रयासरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया। माननीय अपर श्रमायुक्त श्रीमती सौम्या पाण्डेय जी ने अपने सम्बोधन में, कहा कि चेयरमैन श्री विजय कपूर न केवल उद्यमियों और व्यापारियों को एकजुट रखने में सफल हुए है, बल्कि उन्होने उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों और आम नागरिकों के हृदय में अपना जो स्थान बनाया है, वह सराहनीय है। ऐसी नेतृत्व-क्षमता किसी-किसी में होती है और श्री विजय कपूर इस प्रतिभा के धनी हैं।
चेयरमैन श्री विजय कपूर ने माननीय माननीय अपर श्रमायुक्त श्रीमती सौम्या पाण्डेय जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होने कोआपरेटिव इस्टेट में झण्डारोहण करने व उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया।
इस समारोह में सैकड़ों गणमान्य उद्योगपति उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से उद्यमी सुरेश पुरी, हरीश ईसरानी, आर.पी. सिंह, विशाल खण्डेलवाल, दिनेश कुशवाहा, बलराम नरूला, कार्तिक कपूर, अरूण जैन, भीमसेन, टीटू मुखिया, नरेश विरमानी, डिप्टी कुमार, सीताराम शुक्ला (अध्यक्ष, दादा नगर व्यापार मण्डल), सुशील मोहन टकरू, मनोज वोहरा, प्रेम राज, नरेश पंजाबी, पम्मी खन्ना, श्याम लाल मूलचंदानी, वासुदेव गुप्ता, गुलशन कपूर एवं संस्था के एडीशनल सेक्रेट्री श्री सतीश प्रकाश, इस्टेट आफिसर परविन्दर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
कोआपरेटिव इस्टेट के प्रशासनिक भवन में झण्डारोहण चेयरमैन श्री विजय कपूर व मुख्य अतिथि माननीय अपर श्रमायुक्त श्रीमती सौम्या पाण्डेय जी के कर-कमलों से हुआ


















