Advertisement

घंटाघर चौराहे पर लहराया 150 फीट ऊंचा तिरंगा

– ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष से गूंज उठा वातावरण
– भारत माता की प्रतिमा के समक्ष निर्मित ध्वज स्तंभ आकर्षण का केंद्र बना

कानपुर। 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहर के प्रमुख व सबसे व्यस्त रहने वाले घंटाघर चौराहे पर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के बीच 150 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया गया। महापौर प्रमिला पांडेय ने औद्योगिक नगरी कानपुर के सबसे ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण करतल ध्वनि के बीच शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि किया। 150 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ के निर्माण की कानपुर नगर निगम की इस अनूठी पहल की जमकर सराहना की गई और एक बड़ी उपलब्धि बताया गया। कार्यक्रम में कानपुर मंडल के आयुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, विधायक महेश त्रिवेदी और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने विशिष्ठ अतिथि के रुप में भागेदारी की।
लोकार्पण समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज जैसे ही 150 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, वैसे ही घंटाघर चौराहा ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ के उद्घोष से गूंज उठा। इस मौके पर देशभक्ति के गीतों ने लोगों के मन को जोश और देशभक्ति उमंग से भर दिया। शहर में आकर्षण का मुख्य केंद्र बने इस सबसे ऊंचे तिरंगे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। सभी ने कार्यदायी संस्था एमएचपीएल इंडिया के प्रबंध निदेशक पीयूष अग्रवाल की इस निर्माण के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा की। बता दें कि घंटाघर चौराहे पर भारत माता प्रतिमा के समक्ष 150 फुट ऊंचे तिरंगे स्तंभ का निर्माण एमएचपीएल इंडिया ने बहुत की कम समय में पूरा करके इतिहास रचा है। खास बात यह भी है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन को पूरी तरीके से ध्यान में रखकर ही राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ का निर्माण गया है। आकर्षण का मुख्य केंद्र बना 24 गुणा 36 फुट का यह तिरंगा शहर के कोने-कोने से दर्शनीय है।
राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ के लोकार्पण के मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि कानपुर शूरवीरों की भूमि रही है। बिठूर से अंग्रजों के खिलाफ विद्रोह का आगाज हुआ था। शहर में अमर शहीदों के कई स्मारक बने हैं और घंटाघर चौराहे पर स्थापित हुआ यह तिरंगा हर किसी को देश की खातिर प्राण निछावर करने वाले अमर शहीदों की याद दिलायेगा। महापौर श्रीमती पांडेय ने कहा यह राष्ट्रीय ध्वज दिन-रात 24 घंटे लहराएगा और घंटाघर चौराहे से गुजरने वाले हर किसी के दिल में देश प्रेम की भावना जागृत होगी।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मनमोह लिया। तिरंगे के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे के अलावा कानपुर मंडल के आयुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh