कानपुर कैंसर रोगियों को अब सर्जरी करने के लिए बड़े और महंगे शहरों की तरफ रुक नहीं करना होगा,,, कम खर्चे में बेहतर इलाज उन्हें अब कानपुर के कल्याणपुर स्थित थंगम अस्पताल ही शहर में मिलेगा,,, यह बात अस्पताल की निदेशक आराधना सक्सेना ने कहीं,,, उद्घाटन के अवसर पर मुंबई के टाटा अस्पताल के डायरेक्टर की सीएस प्रमेश ने फीता काटकर किया,,, इस मौके पर कल्याणपुर विधायिका नीलिमा कटिहार भी उपस्थित रही,,, मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत डॉक्टर दीप्ति मिश्रा एवं विक्रम गौतम ने किया,,, डॉक्टर दीप्ति मिश्रा ने बताया कि यह अस्पताल तमिलनाडु में बीते 40 वर्षों से अपनी चिकित्सी सेवाएं प्रदान कर रहा है,,, इसकी पहली ब्रांच खुली हुई है,,, 50 शब्द वाले इस अस्पताल में कैंसर के सभी प्रकार का इलाज किया जाएगा,,, पैसों के कारण किसी भी मरीज एवं उनके तीमारदारों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी,,, उन्होंने बताया कि यह शहर का पहला ऐसा अस्पताल होगा जहां पर कैंसर की सर्जरी के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे,,, विशेष अतिथि के रूप में संदीप कुमार मौजूद रहे,,, इस मौके पर डॉक्टर भावेश,, डॉक्टर सरवाना,, आदि लोग उपस्थित रहे,,,l
टाटा कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर ने किया शुभारंभ


















