रुद्रा समूह कानपुर में अपने नए प्रोजेक्ट रूद्रा गार्डेनिया फेज 1 की दो दिवसीय लॉन्चिंग का शुभारंभ आज साइट यश कोठारी चौराहा नेक्सा वर्कशॉप के बगल में सिंहपुर कानपुर नगर में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ रूद्रा समूह के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक श्री अनूप अग्रवाल दीप प्रज्जवलन के साथ किया
रुद्रा गार्डेनिया फेज आम जनता के लिए एक शानदार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट है जिसका निर्माण भूकंप प्रतिरोध RCC फ्रेम संरचना के साथ समस्त आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त 2BHK, 2BHK+study, 3BHK फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है प्रोजेक्ट कानपुर विकास प्राधिकरण और रेरा से अनुमोदित है लॉन्चिंग ऑफर के तहत 15.80 लाख तक के डिस्काउंट के बारे में भी अनेक लोगों ने जानकारी ली | रुद्रा समूह के चेयरमैन व प्रबंधक निदेशक अनूप अग्रवाल, प्रबंधक निदेशक अरुण अग्रवाल, निर्देशक द्वारा तेजस अग्रवाल व श्रेष्ठ अग्रवाल ने लॉन्चिंग का अवसर दिनांक 9 व 10 मार्च को रखा है
रुद्रा गार्डेनिया फेस -1 की दो दिवसीय लॉन्चिंग का हुआ शुभारंभ


















