Advertisement

कानपुर क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी के कर कमल द्वारा सुपर 99 का उद्धघाटन किया गया

सुपर 99 का शुभारंभ गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल के पास में किया गया मलिक कार्तिक श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुपर 99 का कानपुर में पहले आउटलेट है जिसमें घर की जरूरत का सामान मिलता है और हमारे यहां पर 29 से लेकर 1499 तक प्रोजेक्ट उपलब्ध है मुख्य अतिथि किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया कार्तिक श्रीवास्तव ने आगे बताया कि हमारे यहां गृहस्ती के काफी सामान उपलब्ध है जिसमें की घर की सजावट से लेकर बच्चों के खेलने तक के समान यहां पर मिलते हैं और आगे बताया कि इस शोरूम में विभिन्न प्रकार की स्कीम में भी उपलब्ध है कार्तिक श्रीवास्तव ने कहा कि एक बार आप लोग  विजिट करें आपको स्वयं कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कहां की अभी हमारे यहां 5 दिन का बंपर ऑफर भी है और होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी क्षेत्रवासियों से अपील की एक बार अवश्य शॉप पर आए और सेवा का मौका दें इस मौके पर मौजूद रहे माता सीमा श्रीवास्तव, बाबा राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तथा समस्त स्टाफ !

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh