Advertisement

पूज्य सिन्धी पंचायत काकादेव का फूलों और चंदन से होली मिलन समारोह का आयोजन

हर साल की तरह इस साल भी आज “पूज्य सिन्धी पंचायत काकादेव” का “फूलों और चंदन से होली मिलन समारोह” उसी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जैसे हर वर्ष मनाया जाता है इस बार का हमारी संस्था का विशेष आकर्षण सिन्धी जादूगर हैं जोकि अपनी विशिष्ट कला से सबका मनोरंजन कर मंत्र मुग्ध एवम इस वर्ष नवगठित “द कानपुर सेंट्रल सिन्धी पंचायत” के पदाधिकारियों को दुशाला, पगड़ी एवम तलवार के साथ सम्मानित किया गया इस वर्ष यह होली मिलन कार्यक्रम पाण्डुनगर कापरेटिव सोसाइटी धर्मशाला पाण्डुनगर में रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया पंचायत द्वारा लज़ीज़ स्नैक्स, ठंडाई एवम भोजन की व्यवस्था आप सभी के लिए की गयी है इस अवसर पर मनोज आडवाणी, हंसराज भागवानी, डा अशोक पाहुजा, राम थावानी, नरेंद्र गोकलानी,, दिलीप बजाज, विजय आडवाणी आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh