Advertisement

रहमान टेनरी मे शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दमकल ने बुझाई आग

सिविल लाइन निवासी नदीम कामरान की जाजमऊ सिद्धनाथ घाट के पास रहमान टेनरी है जिसमे अपर का काम होता है मंगलवार शाम टेनरी के प्रथम तल पर आग लग गई थी चमड़े की छीलन व थिनर होने के चलते आग विकराल हो गई जिस पर पहले टेनरी कर्मचारियों ने पहले सबमरसेबल से आग बुझाने का प्रयास किया जब आग नहीं बुझी तों दमकल को सुचना दी गई जिस पर दमकल ने आकर आग पर काबू पा लिया दो साल पहले भी टेनरी मे आग लगी थी वही फायर अधिकारी राहुल नंदन ने कहा की आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी हमारी टीम द्वारा पंद्रह मिनट मे आग पर काबू पा लिया गया हालांकि नुकसान का आंकलन नहीं किया गया

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh