जवाहर नगर मे श्री शनिदेव महाराज का 24 वॉ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मंदिर के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल का प्रबंधक सप्पू पाठक ने 51 किलो फूलो की माला पहनाकर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम मे राधा और कृष्ण की झांकियो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमे राधा और कृष्ण ने श्याम बंशी बजाते हो, कान्हा सो जा जरा राधे राधे, राधिका गोरी से बिरज की छोरी से मईया करा दो मेरो ब्याह जैसे गाने पर नृत्य करके उनका मनमोह लिया मुरारी लाल अग्रवाल ने संगीत और नृत्य करने वाले कलाकारों को ग्यारह हजार रूपए का पुरस्कार और हनुमान के वेशभूषा वाले कलाकार को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया । इसके पश्चात मुरारीलाल अग्रवाल ने मंदिर मे शनि देव महाराज की आरती करके उनका आशीर्वाद लिया कार्यक्रम मे आए हुए लोगों को अपने हाथ से प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम मे छोटी छोटी ग्यारह बच्चियों ने संगीत और नृत्य करके उनका मनमोह लिया। ग्यारह छोटी छोटी कन्याओं ने मुरारीलाल अग्रवाल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात उन्होने उन ग्यारह कन्याओं से बात करते हुए कहा जब ये बच्चियां शादी के लायक हो जाएंगी तो इनकी शादी पर मेरी तरफ से एक उपहार दिया जाएगा। उपहार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़ी फ्रिज भेट की जाएगी और उन्होंने कहा कि अगर मुझपर भगवान की कृपा बनी रही तो इन ग्यारह बेटियों का विवाह मैं खुद करुवाऊंगा।
जवाहर नगर मे श्री शनिदेव महाराज का 24 वॉ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया


















