कानपुर के थाना चकेरी स्थित गुरु गोविंद चौक के पास स्थित अल जैन बिरयानी की दुकान में बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि मानकों के विपरीत दुकान चलाई जा रही.. बिरयानी की दुकान मंदिर के पास है.. विरोध के दौरान कहासूनी हुई तो भड़के कार्यकर्ताओं ने बिरयानी की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। आरोप है कि दुकान में काम करने वाले युवक ने चापड़ से हमला किया। वही दुकान संचालक ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है.. अगर इस तरह की कोई घटना हुई होती तो सीसीटीवी में कैद होती.. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहें लोगों को शांत करवाया… पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए काशीराम अस्पताल भेजा.. वही पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि मामले की जांच चल रही.. जिसने भी कानून हाथ में लिया उसके खिलाफ करवाई की जायेगी
बिरयानी की दुकान को लेकर बजरंग दल औऱ हिन्दू विश्व परिषद ने किया जम कर काटा हंगामा


















