कानपुर नगर वासियों को गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। कानपुर शहर में फिश टनल का हुआ शुभारंभ जहां पर बच्चों से संबंधित समस्त प्रकार के झूले एवं दुकानें लगाई गई हैं कानपुर के मोतीझील में लॉन नंबर 1,2 में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ा मेला का आयोजन किया गया। कानपुर में पहली बार फिश टनल लगाया गया।
मोतीझील लॉन मे गंगा वाहिनी कानपुर प्रान्त गंगा महोत्सव एवं जन जागरण मेला का आयोजन


















