Advertisement

अग्नि को साक्षी मानकर नवविवाहित जोड़े ने एक दूसरे का दामन थामा

कानपुर। रोली गुड़ियां एवं श्री श्याम सेवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। सनिगवां स्थित काशीराम कॉलोनी के पास सामूहिक विवाह समारोह में पांच नव विवाहित जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे का दामन थामा। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने सभी नव विवाहितों जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए संस्था का आभार प्रकट किया और कहा कि इस तरीके की आयोजन आगे भी होने चाहिए ताकि दहेज की प्रथा समाप्त हो सके। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद किन्नर रोली गुड़िया एवं उमेश पैंथर ने पटका पहनकर किया। इस दौरान उमेश पैंथर रविंद्र सिंह शिव सिंह एडवोकेट सोनी तिवारी ने बताया कि संस्था ने इस बार पांच कन्याओं का विवाह समारोह संपन्न कराया है संस्था आगे इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी ताकि दहेज की प्रथा को समाप्त किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कमल किशोर वर्मा समेत कई समाजसेवियों को भी सम्मानित करते हुए कहां की ऐसे समाजसेवी अगर ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग देते रहेंगे तो निश्चित तौर पर दहेज की प्रथा समाप्त होगी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh