कानपुर। श्री गुरु नानक देव जी का 555 वाँ प्रकाश पर्व के अवसर पर खपरा माहौल गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व मनाया गया कथावाचक राजेंद्र सिंह से कथा सुनकर भक्त भाव विभोर हो गये इस दौरान संत नगर गुरुद्वारा से आए संगत को निहाल किया। गुरुद्वारे के प्रधान जसवीर सिंह मरवा एवं श्रीमती मनजीत कौर मरवा ने बताया कि गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व का आयोजन हर वर्ष किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा दोपहर बाद से लंगर का आयोजन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। हजारों भक्तों ने लंगर का प्रसाद चखा। व्यवस्था में कोई व्यवधान न हो इसके लिए गुरुद्वारा कमेटी के हीरा आनंद अनीता कौर हरदीप सिंह तथा सोनू सहगल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्री गुरु नानक देव जी का 555 वाँ प्रकाश पर्व के दौरान हुआ लंगर का आयोजन


















