कानपुर के चकेरी में 2 दिन से लापता युवक का शव खेत में दफन मिला। परिवार के लोगों ने कहा- रविवार सुबह शव मिलने की सूचना के 8 घंटे बाद भी पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद गुस्से में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
20 दिसंबर से लापता था युवक
सनिगवां गांव में रहने वाले सुजीत उर्फ अमन कुशवाहा ने बताया कि 20 दिसंबर की दोपहर को उनका छोटा भाई अजीत कुशवाहा (30) लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने गुमशुदगी लिखाने के लिए चकेरी थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
इसके बाद परिवार के लोग खुद अजीत की तलाश में लग गए और गांव के ही एक खेत से उसकी चप्पल और खून से सने कपड़े मिले। उसके पास में शव मिट्टी में दफन था और कुत्ते गड्ढा खोदकर शव को खाने की कोशिश कर रहे थे।
परिवार के लोग सूचना पर मौके पर पहुंचे और चकेरी थाने पर सुबह 10:30 बजे जानकारी दी। आरोप है कि चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम आने के बाद ही शव को बाहर निकाला जाएगा।
रविवार की सुबह 10:30 बजे से एक लापता युवक को लेकर शुरू हुआ बवाल (हंगामा) का मामला रात 7:30 बजे उस समय वीभत्स रूप से समाप्त हुआ। जब खेत में जेसीबी की मदद से खोदकर युवक की लाश निकाली गई। इस युवक का नाम अजीत कुशवाहा है। यह युवक दो दिनों से लापता था। मृतक युवक चकेरी थाना के सनिगवां क्षेत्र का रहने वाला था। इस लापता युवक को लेकर सुबह से ही पूरे क्षेत्र में हंगामा मचा हुआ था। लोग सड़कों पर हंगामा कर रहे थे।
सुबह से शाम के 6 बज गए लेकिन पुलिस और फोरेंसिक टीम नहीं पहुंची। इससे आक्रोशित परिवार के लोगों ने शाम को रोड जाम कर दी, फिर करीब 5:30 बजे डी सी पी श्रवण कुमार व ए डी सी पी, ए सी पी समेत कई थानो की फ़ोर्स भी मौके पर पहुंची उसके बाद शव को ढूंढ़ने का प्रयास किया शव का पता चलते ही जे सी भी गाड़ी बुलवा कर शव को ज़मीन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाकर शांत कराया।


















