सफर-ए-शहादत सप्ताह पर सिख वेलफेयर सोसाइटी की एक पहल
25 फुट लबे स्तम्भ पर साहिबजादों के चित्र का सेल्फी प्वाइंट आरंभ
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के लख्ते जिगर चार साहबजादों की शहादत को मुख रखते हुए शहीदी सप्ताह के अंतर्गत सफर- ए-शहादत कार्यक्रम में मंगलवार को मोतीझील अमर जवान चौराहे पर 25 फुट लम्बा स्तम्भ पर चार साहबजादों के चित्र को सेल्फी के रूप में लगाकर उसका विधिवत् रूप से आरम्भ सिख वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। यह सप्ताह शहीदी सप्ताह चल रहा है और कानपुर से 2018 से उठी वीर बाल दिवस की आवाज का जन जागरण आम और खास लोगों में हो चुका है और इस समय सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर व व्हाट्सएप पर चार साहबजादों के चित्र की सेल्फी लेकर अपने-अपने स्टेटस लगाएं ऐसा आग्रह सोसाइटी द्वारा किया गया सिख वेलफेयर सोसाइटी ने एक सेल्फी प्वाइंट का आरम्भ किया कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी ने गुरू पुत्रों के चित्र के साथ सेल्फी ली। बड़ी संख्या में जो लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे उन्होंने भी गुरु पुत्रों के चित्र के साथ सेल्फी ली व गुरू पुत्रों को नमन कर करते हुए सेल्फी के साथ अपनी डीपी भी सोशल मीडिया लगाने की बात कही। कार्यक्रम मुख्य रूप से गुरविन्दर सिंह छाबड़ा (विक्की), डा, मनप्रीत सिंह भट्टी, चरनजीत सिंह नामी, गगनदीप सिंह, रिंपी ब्रिंदा, हरमिन्दर सिंह पूनी, कैप्टन भाटिया, गगन सोनी, रविन्दर सिंह सोमी, मनी, राजा भाटिया, इन्दरपाल सिंह, महेश सोनी, हरप्रीत सिंह सोनू, दिवजोत सिंह आदि रहे।


















