Advertisement

‘‘सिंधी छात्र प्रोत्साहनवृत्ति वितरण एवं सिंधी शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न‘‘

कानपुर। भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ’’अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ विषय पर संगोष्ठी तथा ‘‘सिंधी छात्र प्रोत्साहनवृत्ति वितरण एवं सिंधी शिक्षक सम्मान समारोह‘‘ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
           कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी एवं भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि रामदास माखीजा, विशिष्ट अतिथि डॉ0 वर्षा अम्बवानी, अकादमी, अकादमी निदेशक अभिषेक कुमार ’अखिल’, सिंधी अध्यापक घनश्याम छाबड़ा, सीताराम खत्री, सागर छाबड़ा द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में वक्ता श्रीमती शोभना हरगुनानी मुकेश, श्रीमती रूचि खत्री, किशोर कुमार मदनानी एवं श्रीमती कोमल मंध्यान आदि विद्वानों द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहार वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। वक्ताओं द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता की कुछ पंक्तियो का पाठ किया गयाः-
गीत नया गाता हूॅ
टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी, अन्तर की चीर व्यथा पलको पर ठिठकी,
हार नही मानूंगा, रार नई ठानूॅगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हॅू,
गीत नया गाता हूॅ……सुनाया।
कार्यक्रम में अकादमी द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से कक्षा 10 एवं  12 में सिंधी विषय से वर्ष 2024 में उत्तीर्ण छात्रों को प्रोत्साहनवृत्ति धनराशि एवं तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। हाईस्कूल में सिंधी विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा पूजा रायतानी, अयोध्या तथा इन्टरमीडिएट में पूजा डोडेजा ,कानपुर को धनराशि रू0 11000 की प्रोत्साहन राशि तथा अन्य हाईस्कूल के 43 छात्रों को धनराशि रू0 3500 एवं इन्टरमीडिएट के 05 छात्रों को धनराशि रू0 5000 की प्रोत्साहन राशि के साथ ही सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गये।
       अकादमी द्वारा सिंधी विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों घनश्याम छाबड़ा, श्रीमती रजनी पमनानी, श्रीमती अंशिका फूलवानी, श्रीमती कीर्ति रोचलानी, श्रीमती शोभना हरगुनानी मुकेश, श्रीमती ज्योति टहिल्यानी,सीताराम खत्री, किशोर कुमार मदनानी को माला, शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ज्योति टहिल्यानी ने किया।
WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh