कानपुर नगर। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बर्रा स्थित कर्रही रोड पर जॉकी के नवनिर्मित एक्सक्लूसिव स्टोर का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। उद्घाटन अवसर पर पहुंचे श्री महाना ने पूरे स्टोर का अवलोकन किया तत्पश्चात स्टोर के मालिक शिव शंकर प्रजापति ने श्री महाना को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देने के साथ प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। स्टोर के प्रोपराइटर शिव शंकर प्रजापति ने बताया कि हमारे इस स्टोर में बच्चों महिलाओं एवं वयस्कों के लिए विंटर वियर, स्पोर्ट्स वेयर एवं अंडरगारमेंट्स की विभिन्न रेंज उपलब्ध है। जॉकी अपने ब्रांड की वजह से युवाओं में खासा लोकप्रिय है और इसमें क्वालिटी से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं है। हमारे यहां आने वाले ग्राहकों को पूर्ण अनुकूल वातावरण प्रदान होगा। उद्घाटन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, स्टोर मालिक शिव शंकर प्रजापति पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान भाजपा नेता रमेश यादव,पार्षद संतोष साहू, स्टोर मैनेजर आशीष गुप्ता,गिरजा राजपूत,आशीष, रिया, श्रीपाल प्रजापति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
जॉकी के नवनिर्मित एक्सक्लूसिव स्टोर का शुभारंभ


















