आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तपोवन मेहरबान सिंह का पुरवा, कानपुर में भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के “आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” विषय के बैनर तले हमारे विद्यालय द्वारा ‘आदरणीय दुलारी दादी जी के 96वें जन्मोत्सव’ के उपलक्ष्य में ‘फ्री हेल्थ चेकअप शिविर एवं आयुष्मान कार्ड शिविर’ का 1194, तपोवन, मेहरबान सिंह का पुरवा, कानपुर में आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय अरुण पाठक जी एम.एल.सी., कानपुर व आदरणीय डॉ हरिदत्त नेमी जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय अरुण पाठक जी व आदरणीय डॉ हरिदत्त नेमी जी ने आदरणीय दुलारी दादी जी को स्मृति चिन्ह भेंट करके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी | माननीय अरुण पाठक जी ने कहा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा लोगों के अंदर छिपी कमजोरियों को दूर करने का काम लगातार किया जा रहा है, उन्होने संस्था के कार्यों को बहुत सराहा |
आदरणीय डॉ हरिदत्त नेमी जी के नेतृत्व में ‘फ्री हेल्थ चेकअप शिविर एवं आयुष्मान कार्ड शिविर’ का शुभारम्भ किया गया | ‘फ्री हेल्थ चेकअप शिविर में 500 से अधिक लोगो ने मुफ्त में अपनी जाँच करवाई | आयुष्मान कार्ड शिविर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 125 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए |
विद्यालय कि सब जोन इंचार्ज परम आदरणीया राजयोगिनी दुलारी दादी जी ने आशीर्वचन में कहा कि यदि हम परमात्मा शिव को याद करें तो हमारा जीवन श्रेष्ठ बन सकता है | दुलारी दादी जी ने श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए कार्यक्रम मे सम्मिलित लोगों को अपनी कमजोरियों से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलवायी |
कार्यक्रम में ‘आज उनसे मिलना है हमें’ गीत पर तान्या, शिवांगी, मोहिनी, दुर्गा, करिश्मा ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया |तान्या, गीता, रंजना, रेनू, करिश्मा ने तेरा शुक्रिया हर निगाह कहती है कव्वाली प्रस्तुत कर समां बांध दिया |तान्या ने दुआ तुमको देता चाँद से प्यारी दादी माँ दुनिया के नज़ारे देख रहे गीत पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया | कुमारी श्रेया ने सब छोड़ दिया दादी पर गीत में मनमोहक नृत्य किया | कार्यक्रम के अंत मे ब्रह्माभोजन का आयोजन किया गया |


















