कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) लैंडमार्क में जेसीआइ कानपुर का 41वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित हुआ वही इस दौरान सेवा कार्यों पर जोर दिया गया समाज के उत्थान का संकल्प भी लिया गया। वर्ष भर समाज सेवा करने का आह्वान किया गया।अधिष्ठापन समारोह में अमरीश सिंह सेंगर ने अध्यक्ष व मयंक अग्रवाल ने सचिव का पदभार संभाला। वर्ष 2025 की नई टीम के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। जेसीआइ कानपुर के अध्यक्ष अमरीश सिंह ने कहा कि जेसीआइ का उद्देश्य समाज सेवा करना है और मैं हमेशा समाज कार्य में तन मन के साथ अपना सहयोग दूंगा। इसमें सभी सदस्य अपना योगदान दें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला,पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी,विधायक अभिजीत सिंह सांगा,पराग अग्रवाल,विनोद गुप्ता,श्रेय जायसवाल,अरुण जिंदल,सुनील गुप्ता,अमित अग्रवाल,अमित जिंदल,अमित रूंगटा,दीपक गुप्ता,अमित गोयनका,भारत पारिख,रजत अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
लैंडमार्क में जेसीआइ कानपुर का 41वां अधिष्ठापन समारोह


















