Advertisement

लाल बंगला च राजा का आगमन

प्रभु महिमा सेवा समिति के तत्वावधान में  शिव कटरा में 14वें गणेश महोत्सव का शुभारंभ विधि-विधान से पूजा अर्चना करके किया गया,  कमेटी के कोषाध्यक्ष पियूष सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर लाल बंगला च राजा को विराजमान किया गया। इस वर्ष आज पहले दिन मूर्ति स्थापना के साथ भव्य आरती का आयोजन किया गया साथ ही कल माता की चौकी  और मां दुर्गा, मां काली की भव्य झांकियों का कार्यक्रम,29 अगस्त बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम,30 अगस्त बंगाल का काला जादू और  रविवार को सुबह 6 बजे आपरेशन सिंदूर को समर्पित 5 किलोमीटर की युवा मैराथन दौड़ और शाम 8 बजे पारिवारिक गरवा डांडिया का आयोजन किया गया है  , 1 सितम्बर को 21 हजार पार्थिव शिवलिंग व महारूद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया गया है,2 सितम्बर को सुंदरकांड,3 सितम्बर को शिव परिवार की भव्य झांकी और हिरण कश्यप वध,4 सितम्बर को विशाल भंडारा एवं महा आरती का आयोजन किया गया है 5 सितम्बर को प्रख्यात गायको द्वारा भव्य श्याम महोत्सव एवं राधा कृष्ण की झांकियों का कार्यक्रम, 6 सितम्बर को भव्य एवं आकर्षक विसर्जन यात्रा  का आयोजन किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से विमल सिंह सिंगरौर, रजनीश सिंह, सुनील गुप्ता, सुनील यादव डेकोरेशन इंडिया लाइट और साउंड,रिषी कुमार,सोनल कुमार,गौरी गुप्ता,कमल सिंह गौर, जितेन्द्र वर्मा, पियूष सिंह आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।

दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh