Advertisement

मथुरापुर रोड पर अधजली अवस्था में अज्ञात शव बरामद

kanpur Nagar
दिनांक 23.09.2025 को थाना चकेरी क्षेत्र में मथुरापुर रोड पर अधजली अवस्था में अज्ञात शव बरामद हुआ।  ग्राम जलालपुर न्योरी (फतेहपुर) के प्रधान ने मृतक की पहचान की, जिसे बाद में शव के पिता ने भी पुष्टि की। जांच में सामने आया कि मृतक की हत्या उसकी मां, भाई व भाभी ने मिलकर की थी। कारण मृतक का शराब का आदि होना और बड़े भाई की इंटर-कास्ट शादी का विरोध करना था। शव को चारपाई पर जलाने का प्रयास कर बाद में ऑटो से घटनास्थल पर फेंक दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दिए।
दिनांक 01.10.2025 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। डीएनए सैम्पल मिलान के लिए भेजे गए हैं। प्रकरण का त्वरित अनावरण करने पर पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया।
WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh