Advertisement

बेटे की हत्या में मां, भाई और भाभी गिरफ्तार, चकेरी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा – परिवारिक रंजिश बनी खौफनाक वारदात की वजह

Uttar Pradesh News

कानपुर नगर।
थाना चकेरी क्षेत्र के मथुरापुर रोड K.D.A कॉलोनी की झाड़ियों में 23 सितम्बर को मिला अधजला शव आखिरकार छोटे बेटे मानस पाल उर्फ छोटू का निकला। पहचान होने पर मामला बेहद सनसनीखेज हो गया। मृतक के पिता रामचन्द्र पाल ने तहरीर देकर अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए।वादी के मुताबिक, बड़ा बेटा प्रांजल पाल उर्फ गोपी ने अपनी मर्जी से किरन से लव मैरिज कर ली थी, जिसका छोटा भाई मानस विरोध करता था। यही पारिवारिक तनाव धीरे-धीरे गहरी रंजिश में बदल गया। पिता का आरोप है कि संपत्ति हड़पने और विवाद खत्म करने के लिए बड़े बेटे प्रांजल, उसकी पत्नी किरन और मां मंजू देवी ने साजिश कर मानस की हत्या कर दी।शव को छिपाने के लिए पहले घर पर चारपाई में बांधकर जलाने की कोशिश की गई और बाद में घर के ऑटो से ले जाकर मथुरापुर रोड की झाड़ियों में फेंक दिया गया।पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देशन पर गठित टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुए 30 सितम्बर की शाम 5:50 बजे रामादेवी फ्लाईओवर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh