कानपुर। राधा कृष्णा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मेहरबान सिंह का पुरवा, कानपुर नगर में ‘आरम्भ–2025 फ्रेशर डे सेलिब्रेशन’ का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन कॉलेज परिसर में अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती मिथिलेश मिश्रा एवं प्रबंधक पद्मकांत मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद छात्रों ने फैशन शो, ग्रुप डांस और सिंगिंग जैसे रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. कुलदीप मिश्रा, दिलीप मिश्रा, निदेशक डॉ. आदित्य गुप्ता, विभागाध्यक्ष रवि कुमार तथा श्रीमती श्रेयांशी सिंह राना सहित अन्य फैकल्टी व स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
फ्रेशर डे समारोह ने नए छात्रों को कॉलेज जीवन की यादगार शुरुआत प्रदान की, इस लम्हे को वह जीवन भर याद रखेंगे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















