कानपुर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर के विभिन्न हिस्सों में दान-पुण्य और सेवा कार्यों की धूम रही इसी क्रम में आनंदेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में नेहरू नगर केसा चौराहा स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में एक भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तिमय माहौल में हुआ समिति के सदस्यों द्वारा सर्व-प्रथम बाबा भोलेनाथ और मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई मंत्रोच्चारण और आरती के बाद भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया,जिसके पश्चात विशाल भंडारे (खिचड़ी भोज) का वितरण शुरू हुआ वही जानकारी देते हुए आनंदेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है उन्होंने बताया,इस खिचड़ी भोज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता,एकता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है जब लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं,तो ऊंच-नीच और भेदभाव की दीवारें गिर जाती हैं दोपहर से शुरू हुआ यह वितरण शाम तक चलता रहा राहगीरों,स्थानीय निवासियों और मंदिर आने वाले भक्तों ने कतारबद्ध होकर खिचड़ी एवं तहरी का आनंद लिया समिति के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ सेवा कार्य में हाथ बंटाया भक्तों का मानना है कि माघ मास और संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का दान और ग्रहण करना विशेष फलदायी होता है। इस अवसर पर मंदिर पुजारी पंकज द्विवेदी,एड. डीके सिंह,एड. उत्कर्ष सिंह,उपाध्यक्ष आशीष रावत,मनोज सोनकर,सौरभ,आयुष कुमार,शरद चौरसिया,पत्रकार स्वप्निल तिवारी,रजत शर्मा,वार्ड 79 अध्यक्ष हर्ष चौहान,अनिल वर्मा,रितेश समुद्रे,पृथ्वी,के के साहू,मो. आमिर सहित स्थानीय नागरिकगण एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
आनंदेश्वर सेवा समिति (रजि.) द्वारा नेहरू नगर केसा चौराहा श्री दुर्गा माता मंदिर में भव्य खिचड़ी एवं तहरी वितरण का आयोजन किया गया


















